भोपाल। टीटीनगर इलाके में सोमवार अटल पथ पर प्लेटिनम प्लाजा के पास पुलिस ने एक कार को रोका। उसकी चारों खिड़कियों के कांच पर काली फिल्म लगी हुई थी। साथ उसका रंग लाल से पीला कर दिया गया था और उसे लापरवाही पूर्वक चलाया जा रहा था। उसमें एक महिला भी मौजूद थी। मजेदार बात यह है कि कार चालक को जब पुलिस ने पकड़ा तो उसने पुलिस पर रौब भी झाड़ा। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर कार को जब्त कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक अटल पथ पर बाईक से स्टंट करने और कार को काफी तेज गति में चलाने की शिकायते काफी समय से मिली रही थी।
सोमवार को पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी अटल पथ पर पीले रंग की कार को उसका चालक जवाहर चौक से प्लेटिनम प्लाजा की तरफ ले जा रहा था।
उसे घेराबंदी कर रोका गया। इसमें एक महिला भी बैठी हुई थी। कार रोकने पर कार में सवार लोगों ने पुलिस पर प्रभाव दिखाया तो थाने से महिला पुलिस कर्मी को मौके भेज कर दस्तावेज चेक किए गए।
इसमें मोटरव्हीकल एक्ट के तहत कमी पाई गई।
बाद में कार जब्त कर लिया गया। कार करबला रोड साजिदा नगर कोहेफिजा निवासी अनस आलम के नाम पर आरटीओ में दर्ज है। जबकि उसे काया जिम के पास रहने वाला 27 वर्षीय मोहसिन खान चला रहा था।