दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र में आने वाले फतेहपुर गांव निवासी युवक पर सोमवार रात बारात से लौटते समय आरोपियों ने गोली मार दी। जिससे युवक घायल हो गया तत्काल ही परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं आरोपी घटना के बाद फरार हैं पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
घायल लोकराम अहिरवार 28 ने बताया सोमवार देर रात करीब 1:30 बजे मडियादो गांव के पास एक दर्जन बदमाशों ने हमला कर गोली मारकर घायल कर दिया। घायल अपने दोस्त अजय की शादी से कांटी गांव से अपने पिता और भाई के साथ बाइक से वापस गांव लौट रहा था, तभी हटा निवासी अजय अहिरवार, परम और गौतम अहिरवार के अलावा कई अन्य लोग बाइक से पहुंचे उन्होंने गोलियां चलाना शुरू कर दिया।
पहले मुझे लगा कि पत्थर फेके जा रहे हैं, लेकिन जैसे ही मैंने बाइक रोकी एक गोली मेरे हाथ में आकर लगी और मैं नीचे गिर गया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। मेरे पिता मुझे हटा अस्पताल लेकर पहुंचे और वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल लोकराम का कहना है की उसका आरोपियों से कोई विवाद नहीं है।
एक बार पहले भी आरोपी परम ने उसके घर में आकर तलवार से हमला करने का प्रयास किया था, तब उसने पुलिस में शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने उस समय कोई कार्रवाई नहीं की थी। फिलहाल घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उनकी तलाश की जा रही है।