अयोध्या: कमजोर दिल वाला बेटा आतंकवादी कैसे हो सकता है? अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी पर मां का सवाल

अयोध्या: गुजरात एसटीएफ ने हरियाणा से अब्दुल रहमान को आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया है, इस गिरफ्तारी के बाद रहमान की मां आशमीन ने सवाल उठाते हुए कहा कि उसका बेटा बचपन से ही दिल की बीमारी से पीड़ित है और उसका ऑपरेशन गुजरात में हुआ था. उन्होंने कहा, “उसका दिल इतना कमजोर है, वह आतंकवादी कैसे बन सकता है?”

रहमान के पिता अबू बकर ने भी बेटे पर लगे आरोपों पर अविश्वास जताते हुए कहा कि, वह नौकरी के सिलसिले में दिल्ली गया हुआ था और चार मार्च को घर लौटने वाला था.

 

गुजरात एटीएस और हरियाणा एसटीएफ की टीम ने छानबीन तेज की

रहमान की गिरफ्तारी के बाद रविवार रात गुजरात एटीएस और हरियाणा एसटीएफ की टीम मंजनाई गांव पहुंची और स्थानीय पुलिस के साथ उसके घर की तलाशी ली. पुलिस ने घर से कई दस्तावेज, किताबें और वीडियो बनाने के उपकरण जब्त किए, इसके अलावा, पूछताछ के लिए रहमान के पिता अबू बकर को थाने ले जाया गया और बाद में छोड़ दिया गया, लेकिन उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया है.

कट्टरपंथी संगठनों से संपर्क की आशंका

पड़ोसियों और परिवार के अनुसार, अब्दुल रहमान पांच वक्त का नमाजी था और धार्मिक रूप से सक्रिय था। वह तब्लीगी जमात और मरकज में नियमित रूप से जाता था. आशंका जताई जा रही है कि इसी दौरान वह कट्टरपंथी संगठनों के संपर्क में आ गया. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि रहमान के जरिए आतंकी संगठन किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे.

मरकज व तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों की जांच तेज

गुजरात एटीएस और एसटीएफ की सक्रियता के बाद अयोध्या और मिल्कीपुर क्षेत्र में खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं, पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि, अब्दुल रहमान के संपर्क में आने वाले अन्य युवाओं की भी जांच की जा रही है, मरकज और तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों की गतिविधियों, व्यापार और रोजगार की बारीकी से जांच की जाएगी.

राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या आतंकी संगठनों के निशाने पर रहा है, और अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके.

 

Advertisements
Advertisement