मुगल बादशाह औरंगजेब के नाम की चर्चा एक बार फिर जिंदा हो गई है. सपा नेता अबू आजमी के बाद अब कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी उन्हें याद किया. उनका कहना है कि औरंगजेब कोई अतताई नहीं थे, बल्कि अखंड भारत बनाने वाले बादशाह थे. उन्होंने कहा कि एक फिल्म बनाकर इतिहास को मिटा नहीं सकते. वह बॉलीवुड फिल्म छावा की बात कर रहे थे, जिसमें औरंगजेब को शिवाजी के बेटे संभाजी को प्रताड़ित करते दिखाया गया है.
इमरान मसूद का कहना है कि जो इतिहास में लिखा है उसे मिटा नहीं सकते. लोगों को सही ज्ञान मिलना चाहिए. औरंगजेब इस देश का 49 साल बादशाह रहा वह आतताई कैसे हो सकता है. उसके राज्य के अंदर जीडीपी कहां थी, औरंगजेब हिंदुस्तान का बादशाह था. कैलाश मानसरोवर को किसने विजयी कराया, बर्मा तक अखंड भारत किसने बनाया यह सब औरंगजेब के जमाने में था.
पैदा ही नहीं हुए, यहां खत्म हो गए मुगल- इमरान
इमरान मसूद ने कहा कि आज मुगलों के वंशज बर्तन मांज कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. यहीं पैदा हुए, यहीं इस मिट्टी में खत्म हो गए. वह अंग्रेज थे जो लूट कर चले गए. बहादुर शाह जफर के दोनों बच्चों का कत्ल इसलिए किया क्योंकि उसने आत्मसमर्पण नहीं किया था. नफरत से बीजेपी इस देश को कहां लेकर जाएगी. नफरत की राजनीति से देश का नुकसान होगा. 25 करोड़ लोगों को साइड लाइन नहीं कर सकते.
औरंगजेब पर क्या बोले औबू आजमी?
सपा सांसद अबू आसिम आजमी ने बीते दिन महाराष्ट्र विधानसभा में मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ की थी. इसके बाद से उनके खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. एनडीए विधायकों ने भी उनके खिलाफ प्रदर्शन करते भी देखा गया, जो मांग कर रहे थे कि अबू आजमी पर देशद्रोह का केस चलना चाहिए. इनके अलावा विधासभा से उनके निष्काषण की भी मांग की गई.
सपा सांसद आजमी के बयान को लेकर उनके खिलाफ एक जीरो एफआईआर भी दर्ज किया गया है. यह एफआईआर नपुदा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. इस केस को अब मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया है.