हरदोई में तमंचे संग रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने युवक को दबोचा

Uttar Pradesh: हरदोई जिले के पाली क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक का तमंचे के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया है और आरोपी युवक को हिरासत में लिया है, पुलिस युवक के साथी की तलाश कर रही है.

 

वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि पाली कस्बे के एक मोहल्ला निवासी युवक ने गाड़ी में नाजायज तमंचे को रखकर एक रील बनाई और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. जब रील का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो स्थानीय पुलिस में हड़कंप मच गया.

पुलिस ने आनन-फानन में इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और युवक की तलाश शुरू की. पुलिस ने युवक को उसके घर से हिरासत में लिया है, जिससे उसके साथी युवक के बारे में पूछताछ की जा रही है.

दावा किया जा रहा है कि, वह वीडियो पाली थाने के गेट पर बनाया गया. फिलहाल यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisements
Advertisement