परिषदीय स्कूलों में पहली बार डिजिटल रिकॉर्ड, 29 मार्च तक अपलोड होंगे नंबर

लखीमपुर खीरी : जिले में संचालित होने वाले 3106 परिषदीय स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं होनी हैं.परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी. बेसिक विद्यालयों में करीब साढ़े चार लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.

Advertisement

बता दें कि परिषदीय स्कूलों में परीक्षाएं दो पालियों में संपन्न होंगी  पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की 12:30 से अपराह्न 2:30 बजे तक होगी. कक्षा एक के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा मौखिक होगी.वहीं कक्षा दो से पांच तक के विद्यार्थियों की मौखिक व लिखित दोनों परीक्षाएं होंगी। कक्षा छह से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों की परीक्षाएं सिर्फ लिखित होंगी.

कक्षा पांच की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन न्याय पंचायत स्तर पर और कक्षा आठ की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विकास खंड स्तर पर किया जाएगा.बाकी सभी कक्षाओं की काॅपियां विद्यालय में ही शिक्षक जांचेंगे.प्रश्नपत्र छपवाने से लेकर काॅपियों की उपलब्धता को लेकर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी सभी बीईओ को निर्देश जारी कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि परीक्षा में साढ़े चार लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं परीक्षाएं देंगे। पहले दिन की परीक्षाओं में गणित, हिंदी और विज्ञान और दूसरी पाली में संस्कृ़त व उर्दू की परीक्षाएं संपन्न कराई जाएगी। परीक्षाएं 28 मार्च तक चलेंगी.

 

प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड होंगे नंबर

परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम सुरक्षित रहे इसको लेकर इस बार नई व्यवस्था लागू की गई है। इस बार छात्र-छात्राओं का डाटा प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा.विभागीय अधिकारियों कहना है कि 28 मार्च तक परीक्षाएं संपन्न होने के ठीक एक दिन बाद यानी 29 मार्च को यह डाटा हर हाल में पोर्टल पर फीड करना होगा। माना जा रहा है कि पोर्टल पर डाटा सुरक्षित किए जाने से बच्चों को काफी मदद मिलेगी.

 

दस रुपये प्राथमिक तो 15 रुपये उच्च प्राथमिक को मिलेगी धनराशि

वार्षिक परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए विभाग को ग्रांट मिलती है.मिलने वाली ग्रांट से ही बच्चों के प्रश्नपत्र और काॅपियाें की खरीद की जाएगी.अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक विद्यालयों को परीक्षा के लिए प्रति छात्र 10 रुपये की धनराशि दी जाती है वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को 15 रुपये प्रति छात्र मिलती है.इसी ग्रांट से परीक्षाएं संपन्न होंगी.

Advertisements