Left Banner
Right Banner

सीधी : जिला अस्पताल में एंबुलेंस सेवा ठप, मरीजों की जान पर बन रही बात, शिवसेना ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 

 

सीधी : जिले के जिला अस्पताल में एंबुलेंस की सुविधा होते हुए भी मरीजों को समय पर एंबुलेंस नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते कई लोगों की जान पर बन आती है. हाल ही में हुई एक हृदयविदारक घटना ने इस समस्या को और उजागर कर दिया है. एक टीवी (टीबी) मरीज की मौत के बाद परिजनों को शव वाहन न मिलने के कारण बांस और बल्लियों के सहारे शव को घर ले जाना पड़ा. इस घटना ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है.

 

मंगलवार को इसी मुद्दे को लेकर शिवसेना  के जिला अध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीधी कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में एंबुलेंस और शव वाहन उपलब्ध होने के बावजूद मरीजों और उनके परिजनों को समय पर वाहन नहीं मिल पाते हैं. कई बार सही समय पर इलाज न मिलने के कारण मरीजों की हालत और भी बिगड़ जाती है, यहां तक कि कुछ मामलों में मरीजों की मौत भी हो जाती है.

 

बघेल ने कहा कि प्रशासन की इस लापरवाही को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि जिला अस्पताल में एंबुलेंस और शव वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए.

 

कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी ने ज्ञापन को स्वीकार करते हुए मामले की जांच करने और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है. इस घटनाक्रम के बाद जिले के लोगों में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर रोष है और वे जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement