Left Banner
Right Banner

सतना में EOW की बड़ी कार्रवाई: सब इंजीनियर और पंचायत सचिव 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

 

सतना जिले में रीवा ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) ने एक महत्वपूर्ण और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस कार्रवाई में जनपद सोहावल के दो सरकारी अधिकारी, सब इंजीनियर रमेश सिंह और पंचायत सचिव जय सिंह, को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. जानकारी के अनुसार, दोनों अधिकारियों ने एक पुलिया के निर्माण के लिए किए गए मूल्यांकन और भुगतान से संबंधित काम के बदले ठेकेदार अतुल त्रिवेदी से रिश्वत की मांग की थी.

 

सब इंजीनियर रमेश सिंह ने ठेकेदार से 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी, जबकि पंचायत सचिव जय सिंह ने 5 हजार रुपये की रिश्वत की डिमांड की थी. ठेकेदार अतुल त्रिवेदी ने दोनों अधिकारियों की भ्रष्टाचार की इस मांग को लेकर ईओडब्ल्यू से संपर्क किया और पूरे मामले की शिकायत की.

 

ईओडब्ल्यू की टीम ने ठेकेदार की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की और मंगलवार को बाबूपुर ग्राम पंचायत कार्यालय में दोनों अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. इस ऑपरेशन को ईओडब्ल्यू के डीएसपी किरण किरो के नेतृत्व में अंजाम दिया गया. इस कार्रवाई में एक 13 सदस्यीय टीम शामिल थी, जिसमें निरीक्षक मोहित सक्सेना, प्रियंका पाठक और उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय प्रमुख सदस्य थे.

 

यह कार्रवाई सरकारी अधिकारियों के भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी जीत मानी जा रही है, और यह संदेश देती है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

Advertisements
Advertisement