Virat Kohli, IND Vs AUS: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 कापहला सेमीफाइनल मैच भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. मैच में टॉस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रनों का टारगेट दिया. जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट से मुकाबला जीतकर फाइनल में एंट्री कर ली.
इस मैच के असली हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने मुश्किल समय में टीम को संभाला और 84 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने यह पारी तब खेली जब टीम ने 43 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे. अब मैच जीतने के बाद उनका एक अहम बयान आया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मैच जीतने के बाद कोहली ने क्या कहा?
कोहली ने कहा कि वो टीम को संभालकर आगे ले जाना चाह रहे थे. उन्हें पता था कि यदि रन रेट 6 के ऊपर जाता तब भी कोई परेशानी नहीं थी, क्योंकि आगे काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाज मौजूद थे. कोहली ने बताया कि बैटिंग के दौरान उन्हें कोई चिंता भी नहीं थी.
कोहली ने कहा, ‘मैं चेज के दौरान तेजी में नहीं था. मैं सिंगल्स निकाल रहा था. सबकुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसे दबाव झेलते हैं. आपको मैच को गहराई तक लेकर जाना होता है. आपको खुद पर कंट्रोल रखना होगा. अगर रन रेट 6 के ऊपर भी होता तो मुझे कोई चिंता नहीं होती क्योंकि आपको पता होता है कि आप कैसे खेल रहे हो और आपके पीछे और कितने बल्लेबाज हैं.’
मैच में टॉस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रनों का टारगेट दिया. जवाब में भारतीय टीम ने 48.1 ओवर में ही 4 विकेट से सेमीफाइनल अपने नाम कर लिया. टीम की ओर से विराट कोहली ने 98 गेंदों पर सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके जमाए.
मैच में भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया की टीम: कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा.