समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला में बाइक और अज्ञात वाहन की टक्कर में एक युवक की हुई मौत.मृतक की पहचान जिला के हलई थाना क्षेत्र के मालपुर गांव निवासी शिव किशोर मिश्रा के पुत्र नव प्रभात कुमार (33) के रूप में हुई है.घटना जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित आरती जगदीश महिला कॉलेज के समीप बीती देर रात हुई.
घटना की सूचना मिलने पर पटोरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया.पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया.वहीं अज्ञात वाहन की तलाश जारी है. इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि नवप्रभात रात में अपने किसी दोस्त के घर खाना खाने गया था.
देर रात वह खाना खाकर बाइक से घर लौट रहा था.इसी दौरान आरती जगदीश महिला कॉलेज रोड पटोरी में किसी वाहन से उसकी टक्कर हो गई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई. घटना के दौरान ही उसकी मौत हो गई, परिजनों को घटना की जानकारी काफी बाद में हुई.
हालांकि घटना की सुचना के बाद पहुंचे परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.