बिजनौर : जिले के थाना शेरकोट क्षेत्र के गांव हाफिजाबाद बिहारीपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अज्ञात कारणों से तीन घरों में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और घरों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि काबू पाना मुश्किल हो गया.सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बड़ा नुकसान, लेकिन कोई जनहानि नहीं
आग में तीनों घरों का कीमती सामान जलकर खाक हो गया. प्रशासन ने नुकसान का आकलन करने के लिए लेखपाल को मौके पर भेजा.हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई और सभी पशु भी सुरक्षित बच गए.
फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटे हैं.