‘भैया, मुझे कुछ लोगों ने घेरा है…’ कॉल के बाद इंटर के छात्र की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या!

बिहार के बेतिया में बदमाशों ने इंटर में पढ़ने वाले एक छात्र की बेरहमी से चाकू गोदकर हत्या कर दी. वारदात इतनी निर्मम थी कि चाकू उसकी पीठ में घुसकर सीने को पार कर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना कहां और कैसे हुई?

हत्या की यह दिल दहला देने वाली वारदात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पूर्वी करगहिया स्थित आरडी लाइब्रेरी के पास हुई. मृतक की पहचान 17 साल के दिव्यांशु कुमार, पिता राजकिशोर दास, निवासी – पूर्वी करगहिया के रूप में हुई है. दिव्यांशु इंटर का छात्र था और घटना के वक्त घर लौट रहा था.

फोन पर भाई से मांगी थी मदद

मृतक के भाई प्रियांशु कुमार ने बताया कि दिव्यांशु ने उसे फोन कर कहा, ‘भैया, मुझे कुछ लोग घेर लिए हैं और मारपीट कर रहे हैं.’ जब प्रियांशु घटनास्थल पर पहुंचा, तो उसने देखा कि बदमाश उसके भाई को बेरहमी से पीट रहे थे. इससे पहले कि वह कुछ कर पाता, एक युवक ने चाकू निकालकर दिव्यांशु की पीठ में घोंप दिया. वार इतना गहरा था कि चाकू सीने को चीरकर बाहर निकल गई.

गवाह भी गायब!

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के वक्त आरडी लाइब्रेरी के संचालक ओम, सुजित सहित कुछ अन्य लोग वहां मौजूद थे, लेकिन हमलावरों के भागते ही वे भी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है.

हत्या के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस निर्मम हत्या से न केवल मृतक का परिवार बल्कि पूरा इलाका दहशत में है. अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक हत्यारों को पकड़कर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिला पाती है.

Advertisements