अमेठी: ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर रुपये व मोबाइल छीनने का आरोपी संग्रामपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल संग तमंचा व कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है. लूट में सहयोगी एक युवक को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सोनारीकला गांव निवासी ई रिक्शा चालक रामबहादुर 26 फरवरी को पीपरपुर थाना क्षेत्र के घोरहा पावर हाउस के पास वाहन लेकर जा रहे थे.बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर रिक्शा रोका और पिटाई कर 630 रुपये संग मोबाइल छीन कर भाग गए.इस मामले में पीपरपुर पुलिस ने केस दर्ज कर संग्रामपुर थाना क्षेत्र के धानापुर गांव निवासी सूरज सिंह को गिरफ्तार किया था, जबकि गड़ेरी गांव निवासी सोनू यादव फरार चल रहा था.
संग्रामपुर पुलिस ने बालीपुर मोड़ बाग के पास संदिग्ध हालात में सोनू यादव को गिरफ्तार कर लिया.पूछताछ में सोनू ने सहयोगी सूरज संग ई रिक्शा चालक की पिटाई कर मोबाइल छीनने की बात स्वीकार की. एसएचओ संदीप राय ने बताया कि सोनू पर आर्म्स एक्ट का भी केस दर्ज कर उसका चालान कोर्ट भेज दिया गया है.