गोविंदघाट में बड़ा हादसा, पहाड़ी से चट्टान गिरने से हेमकुंड साहिब जाने वाला इकलौता पुल टूटा

Uttarakhand News: उत्तराखंड के गोविंदघाट में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. अचानक पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर गिरने से गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जाने वाला पैदल पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे के बाद हेमकुंड साहिब और विश्व धरोहर फूलों की घाटी जाने का मार्ग बाधित हो गया है.

Advertisement

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 10 बजे हुई, जब पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर पुल पर गिर गया. गनीमत रही कि इस दौरान कोई तीर्थयात्री या स्थानीय व्यक्ति पुल पर मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि, इससे यात्रियों और स्थानीय लोगों की आवाजाही प्रभावित हो गई है.

सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष 25 मई को खुलने वाले हैं. ऐसे में यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही थीं, लेकिन इस पुल के टूटने से अब यात्रा पर असर पड़ सकता है.

गौरतलब है कि 2013 की आपदा में भी इस स्थान पर पहले बना पुल बह गया था, जिसके बाद इस नए पुल का निर्माण किया गया था. यह पुल गाड़ियों के आवागमन के लिए नहीं था, बल्कि तीर्थयात्रियों और स्थानीय ग्रामीणों के लिए बनाया गया था.

प्रशासन और संबंधित विभाग मौके पर पहुंचे
हेमकुंड साहिब के कपाट अभी बंद हैं, इसलिए इस मार्ग पर अधिक भीड़ नहीं थी. इस समय केवल पुलना गांव के ग्रामीण ही इस मार्ग पर तीन किलोमीटर तक गाड़ियों से आवाजाही कर रहे थे.

Advertisements