Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में नाबालिग लड़की भगाने का मामला, केस दर्ज

Uttar Pradesh: सुलतानपुर जिले के कादीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है, पीड़िता की मां की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है, पीड़िता की मां ने बताया कि, उनकी 16 वर्षीय बेटी 27 फरवरी को घर से लापता हो गई. वह घर से 10 हजार रुपए और चांदी की दो जोड़ी पायल लेकर गई है.

काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला, परिवार को आशंका है कि, पड़ोस का रहने वाला रत्नेश (पिता तिलकधारी) उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है, इस बात की पुष्टि 2 मार्च को लौटी एक अन्य लड़की ने की है, लड़की ने बताया कि, रत्नेश लड़की को सूरत ले गया है।पीड़िता की मां ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने नामजद केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. कोतवाल एके सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की गई है.

जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लड़की को बरामद कर लिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement