Banka News: बिहार के बांका से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक 38 वर्षीय व्यक्ति ने मंगलवार (04 मार्च, 2025) की देर शाम फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक की पहचान बांका शहर के विजयनगर मोहल्ला निवासी श्रवण साह के पुत्र सुशांत कुमार सिट्टू के रूप में हुई है. आत्महत्या का कारण कर्ज बताया जा रहा है. मरने से पहले सुशांत ने सुसाइड नोट में पूरी बात बताई है.
सुसाइड नोट के अनुसार, सुशांत ड्रीम 11 गेम से पैसा कमाना चाहता था. लखपति भी नहीं बना लेकिन उस पर दो करोड़ का कर्ज जरूर हो गया. कर्ज का बोझ इस कदर बढ़ा कि वह इसे बर्दाश्त नहीं कर सका और अंत में उसने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें युवक ने ऑनलाइन गेम और कर्ज का जिक्र किया है.
सुसाइड नोट में क्या लिखा?
सुसाइड नोट में सुशांत ने लिखा है कि वह 2021 में लॉकडाउन के दौरान बांका आया था. यहां एक दुकानदार के जरिए उसे ड्रीम 11 और कैसीनो की लत लग गई. इस गेम में सिर्फ लॉस होता था. हालांकि कभी-कभी जीतता भी था. उसने लिखा कि आईडी में पांच हजार डालने पर यह दो लाख हो जाता था. ऐसे करते-करते उसे आदत लग गई. इस तरह आईडी में आज की तारीख में नुकसान की रकम दो करोड़ हो गई है.
उसने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि पहले दिवाकर यादव से ढाई लाख रुपये उसने कर्ज लिया और फिर 50 हजार रुपये और लिए. सुशांत ने लिखा कि इसके लिए वह खुद दोषी है कोई और नहीं.
बताया जा रहा है कि सुशांत विजयनगर चौक पर ईंट का कारोबार करता था. उसके पिता श्रवण साह की शिवाजी चौक पर किराने की दुकान है. उन्होंने बताया कि कर्ज देने वाले लगातार पैसे की मांग कर रहे थे. इसी तनाव में आकर सुशांत ने खुदकुशी कर ली. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. आगे की जांच की जा रही है.