नहर किनारे मिली महिला की लाश, पूरे इलाके में दहशत

उत्तर प्रदेश :  श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के गजोबरी के पास एक अज्ञात महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है नहर की भूमि पर मिला शव खून से लथपथ था पुलिस के अनुसार महिला का शव करीब दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है हालांकि शव किसका है और आखिर यहां महिला का शव कहां से आया यह अभी जांच का विषय है.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई जबकि थाना मल्हीपुर पुलिस की टीम भी मौके पर  पहुंची फोरेंसिक टीम ने  साक्ष्य संकलन किया वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रवीण कुमार यादव ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया.

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि कुछ लोग किसी काम से गजोबारी के पास नहर के पास की तरफ गए हुए थे तभी उन्होंने वहां पर एक महिला का शव देखा इसके पश्चात आसपास के गांव के लोगों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची मल्हीपुर पुलिस ने आसपास के लोगों से अज्ञात महिला की पहचान भी करवाई लेकिन सफलता नहीं मिली है.

पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अभी तक मृतका महिला की पहचान नहीं हो पाई है पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Advertisements