लखीमपुर खीरी: थाना सदर की पुलिस चौकी महेवागंज क्षेत्र में खनन की शिकायत पर मौके पर पहुंचे दरोगा और सिपाहियों से कुछ लोगाें ने हाथापाई की, सोशल मीडिया में भी मामला वायरल हुआ है, हालांकि पुलिस ने मारपीट की घटना से इन्कार किया है.
सदर कोतवाली की एक चौकी के ट्रेनी दरोगा सिपाहियों के साथ आज दोपहर खनन की शिकायत पर एक गांव पहुंचे, बताते हैं कि नशे में धुत शिकायतकर्ता की दरोगा से कहासुनी हो गई। आरोप है कि ग्रामीण ने पुलिस पर कई आरोप लगाए.
इससे मामला उलझ गया. चर्चा है कि, नौबत हाथापाई तक पहुंच गई, दरोगा की काॅल पर अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचा, पुलिस ने एक घर से ट्रैक्टर और उसमें जुड़ा करहा कब्जे में ले लिया। साथ ही अभद्रता करने वाले को भी हिरासत में ले लिया.
दरोगा ने बताया कि कोई मारपीट नहीं हुई है। खनन संबंधी एक वीडियो वायरल हुआ था. उसकी जांच को गए थे. मामले को खनन अधिकारी के संज्ञान में डाल दिया गया है, इस बाबत सीओ सिटी रमेश तिवारी ने कहा कि, ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है.