बिहार समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने बिहार विधानसभा में पेश बजट पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, बिहार विधानसभा में वित्त मंत्री द्वारा वित्तीय वर्ष 2025/26 के लिए करीब 3.17 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है, लेकिन यह बजट पूरी तरह से चुनावी लालीपॉप है.
यह बजट आम आदमी पर खड़ा नहीं उतर पाया। बढ़ती महंगाई को थोपने में एनडीए सरकार की बजट पूरी तरह नाकामयाब रहा। खाने पीने के चीजों पर एक भी दीर्घकालीन नीति नहीं दिखी और न ही बिहार के लोगों को दर्द देख पाएं, श्री मंडल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, एनडीए सरकार गरीब विरोधी सरकार है. उन्होंने बजट को जुमला करार देते हुए कहा कि रोजगार के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं है, सरकारी भर्ती के लिए इस बजट में कुछ नहीं है. उन्होंने कहा विधवा, बुजुर्गो एवं दिव्यांगों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाने, 200 यूनिट बिजली फ्री करने एवं महिलाओं को प्रति माह 2500 रूपये का मासिक भत्ता देने की मांग राजद एनडीए सरकार से लगातार करते आ रही है। लेकिन वित्त मंत्री बिहार के लोगों, खासकर गरीबों, कामकाजी तबको के मजदूर – किसानों, और शिक्षित बेरोजगारों को धोखा दिया है, यह बजट पूरी तरह से गरीब विरोधी व जनविरोधी बजट है.
इस बजट में बिहार के विकास के लिए बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा-युवाओं को नौकरी व पलायन रोकने की दिशा में कोई चर्चा नहीं किया गया, जो बिहार के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. बच्ची मंडल ने बताया कि, इस बजट में छात्र, युवाओं, मजदूरों को दर किनार करना, आगे आने वाले दिनों में नीतीश सरकार को बहुत महंगा पड़ेगा, गरीब छात्र महिला विरोधी बजट के बाद बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जदयू-भाजपा नेतृत्व के एनडीए सरकार का सुपड़ा साफ होना तय है.