Madhya Pradesh: रीवा में डॉक्टर के हत्या का मास्टर माइंड निकला बस संचालक

Madhya Pradesh: रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र के आईटीआई के पास बीते सोमवार रात विजयंत ट्रेवल्स की बस पर हुए हमले में डॉक्टर की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि मुख्य आरोपी बस संचालक की तलाश जारी है जो अभी तक फरार है माना जा रहा है कि, पुलिस जल्द कर सकती हत्याकांड का खुलासा.

क्या था पूरा मामला

बीते सोमवार की रात रीवा से इंदौर जा रही विजयंत ट्रेवल्स की बस पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने चोरहटा आईटीआई के पास पथराव कर हमला कर दिया. हमले के दौरान बस ड्राइवर की सीट के पीछे बैठे सिरमौर अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर हीरामणि गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें तुरंत संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

परिवार में मचा कोहराम

डॉक्टर की मौत की खबर मिलते ही इंदौर में रह रही उनकी पत्नी, बेटा और बेटी रीवा पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद गांव में मातम छाया रहा.

पुलिस की कार्रवाई

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की हैं, जांच के दौरान कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, सूत्रों के मुताबिक, वारदात का मास्टरमाइंड एक बस ऑपरेटर बताया जा रहा है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

जल्द हो सकता है हत्या का खुलासा

पुलिस सूत्रों का कहना है कि, जांच में अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही  इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया जा सकता है.

Advertisements
Advertisement