सुल्तानपुर में भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के महिला प्रकोष्ठ में महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की गई. महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रभारी डॉ. सुमन साहू ने इस बदलाव के बारे में जानकारी दी और बताया कि महिलाओं को राजनीति में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने हेतु प्रदेश के सभी 75 जिलों में महिला शाखाओं का गठन किया जाएगा. अब तक 25 जिलों में इस नई इकाई का गठन पूरा किया जा चुका है.
कार्यक्रम के दौरान डॉ. साहू ने कहा कि महिलाओं को जागरूक किए बिना समाज का विकास संभव नहीं है.महिला सुरक्षा के मुद्दे पर उन्होंने वर्तमान सरकार के कामकाज को सराहा और कहा कि अब महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में कमी आई है. जहां भी ऐसी घटनाएं हुई हैं, वहां प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है.
सीतापुर सांसद राकेश राठौर पर लगे आरोपों पर डॉ. साहू ने न्यायिक जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि आरोप झूठे साबित होते हैं, तो आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए.
महासभा ने यह भी घोषणा की कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की मेधावी छात्राओं की मदद की जाएगी. जिला इकाइयां आवश्यकता के अनुसार छात्राओं की पहचान करेंगी और उन्हें सहायता प्रदान करेंगी.
यह कार्यक्रम प्रतापगढ़ से जिला अध्यक्ष महेंद्र साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष जानकी साहू समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सिरवारा रोड पर शिव प्रसाद साहू द्वारा किए गए जगन्नाथ जी के महाप्रसाद वितरण के दौरान हुआ.