Chhattisgarh: राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ जनपद पंचायत में आज जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें भाजपा समर्थित लता सिन्हा ने कांग्रेस की प्रीति वैष्णव को हराते हुए डोंगरगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. डोंगरगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र में 25 जनपद सदस्य आते हैं जहां अध्यक्ष के साथ-साथ ही उपाध्यक्ष पद पर भी भाजपा समर्थित हीरा वर्मा ने जीत दर्ज कर ली.
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ जनपद पंचायत में आज अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ जिसमें भाजपा समर्थित लता सिंह ने कांग्रेस समर्थित प्रीति वैष्णव को हराया, जहां एक ओर लता सिन्हा को 18 वोट मिले तो वही प्रीति वैष्णव को मात्र 7 वोट ही मिल पाए, वहीं दूसरी ओर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में भी भाजपा के हीरा वर्मा ने कांग्रेस समर्थित मनहरण सिंह को पटकनी देते हुए उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की.
जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर भाजपा की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला और जमकर नारेबाजी की. वही कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस में अब अतः कलह खुल कर देखने को मिल रहा है जहां कांग्रेस की ओर से चुनाव को लेकर बनाए गए, प्रभारी दुर्गेश द्विवेदी ने जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक पर कांग्रेस समर्थित तीन जनपद सदस्य को भाजपा के समर्थन में करने का गंभीर आरोप लगाया है.