अमेठी: आशा बहू, पति व पुत्र के खिलाफ केस दर्ज, जानिए पूरा मामला

अमेठी: बीते मंगलवार को सीएचसी अधीक्षक भादर के साथ की गई मारपीट के मामले में रामगंज पुलिस ने अधीक्षक की तहरीर पर आशा बहू, उसके पति व पुत्र के खिलाफ मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है. केस दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीएचसी भादर के अधीक्षक अजय कुमार मिश्र द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक मंगलवार को सीएचसी पर आशाओं का टीकाकरण सर्वे प्रशिक्षण चल रहा था. इस दौरान उन्होंने आशा बहू कुसुम सिंह पत्नी बम बहादुर सिंह निवासी घोरहा भादर को सरकारी कार्य के विषय में जानकारी देते हुए सही से कार्य करने के निर्देश दिए. जिससे नाराज कुसुम सिंह ने अपने पति बम बहादुर सिंह और पुत्र आकाश सिंह को बुला लिया.

आरोप है कि, तीनों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दिया, आशा बहू के पुत्र आकाश ने गाली देते हुए लोहे के राड से हमला कर दिया. जो उनके दाहिने कंधे पर लगा. तभी वहां मौजूद स्टाफ ने आकर बीच बचाव कर अधीक्षक को बचा लिया. आरोपियों ने अधीक्षक को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इस संबंध में एसएचओ अजयेन्द्र पटेल ने बताया कि, अधीक्षक की तहरीर पर आरोपी आशा बहू, उसके पति व पुत्र के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement