सीधी: मध्य प्रदेश में निष्पक्ष परीक्षा प्रणाली को लेकर किए जा रहे प्रयासों के बावजूद, सीएम राइज विद्यालय सेमरिया में सामूहिक नकल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, 29 फरवरी को आयोजित 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षा के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्राइवेट विद्यालयों के शिक्षक बोर्ड पर उत्तर लिखकर छात्रों को नकल कराते नजर आ रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा केंद्र में सरकारी शिक्षकों के साथ-साथ प्राइवेट विद्यालयों के संचालकों की संलिप्तता भी सामने आई है, आरोप है कि, परीक्षा केंद्र पर निजी विद्यालयों के संचालक लेनदेन कर अपने छात्रों को सामूहिक नकल करवा रहे हैं.
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि, प्रत्येक कक्ष में शिक्षक स्वयं उत्तर लिखकर छात्रों को बता रहे हैं, यह मामला परीक्षा प्रणाली की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करता है. शिक्षा विभाग और प्रशासन को इस विषय में तत्काल संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि छात्रों के उज्ज्वल भविष्य से कोई समझौता न हो.