कटनी के ढीमरखेड़ा क्षेत्र थाना अंतर्गत ग्राम जिर्री में कल दोपहर एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ था बता दे कि रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई इस हादसे में दो युवक की मौत हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. वही आज भी दोनों युवकों के पोस्टमार्टम के बाद आकृषित परिजन और सैकडो ग्रामीणों ने दोनों मृतकों के शव को सड़क में रख चक्का जाम कर दिया और जल्द से जल्द आरोपियों की अरेस्टिंग की मांग की यह करीबन दो घंटे तक चलता रहा वही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाइश दे चक्का जाम खुलवाया.
कटनी एसपी अभिजीत रंजन के मुताबिक कटनी जिले की ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम जिर्री के पास मंगलवार दोपहर रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से जिर्री गांव के आनंद यादव और चाहत यादव की मौत हो गई थी हालांकि घटनास्थल पर ट्रैक्टर ट्राली नहीं मिली थी जिसे पुलिस ने चंद घंटों में बरामद कर लिया था जिसे जंगल में छुपाकर रखा गया था, वही आज फिर परिजनों ओर सैकडो ग्रामीणों ने दोनों मृतक युवकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों एवम स्थानीय लोगो ने रास्ते पर दोनों शव को रख कर रास्ते को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर परिजनों ओर ग्रामीणों ने मांग रखी कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्याय उचित कार्रवाई करें.
बहरहाल इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने तत्काल कार्यवाही शुरू की और ट्राली को जप्त कर लिया गया है जिसे जंगल में छुपा दिया गया था मौके पर पुलिस बल मौजूद है और स्थिति नियंत्रण में है.