सीधी सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा के पास पहुंचे लोग, समस्याओं का समाधान शीघ्र करने का आश्वासन

 

Advertisement

सीधी सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा के पास आज गुरुवार के दिन काफी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी समस्याओं से अवगत कराया है सीधी जिले के जोगीपुर में स्थित उनके मकान में आज काफी संख्या में लोग पहुंचे और विभिन्न समस्याओं को बताते हुए उनके द्वारा कहा गया कि इन दिनों क्षेत्र में काफी परेशानियों का सामना जनता को करना पड़ रहा है. ऐसे में समस्याओं का निराकरण कराया जाए ताकि उन्हें समस्या ना हो.

 

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले का है जहां सीधी सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा के निवास स्थल पर आज काफी संख्या में लोग पहुंचे और बिजली पानी सड़क जैसी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया उनके द्वारा बताया गया कि इन दिनों क्षेत्र में बिजली विभाग के द्वारा जिन व्यक्तियों का कनेक्शन का बिल जमा है. उनका भी कनेक्शन काटा जा रहा है ऐसे में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं पानी की समस्या बनी हुई है. जिस बात को लेकर के सीधी सांसद के द्वारा सभी लोगों को आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा.

 

 

सीधी सांसद के द्वारा बताया गया कि लोगों की समस्याओं को सुना गया है और अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से निराकरण करने की बात कही गई है. उन्होंने कहा है कि निश्चित समय अवधि में लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाए.

Advertisements