“मैं तुमसे आज भी प्यार करता हूं…” – युवक का सुसाइड नोट पढ़कर रह जाएंगे हैरान

सुपौल : त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के लतौना मिशन वार्ड 18 में बुधवार को एक 25 वर्षीय युवक ने अपनी पत्नी के सामने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक गांव के जयकुमार यादव के भाड़े के घर में रहता था, मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के महेशुआ पंचायत के गांव पकड़ी वार्ड 17 निवासी विशुनदेव यादव का 25 वर्षीय पुत्र कुमाेद यादव के रूप में हुई है.

Advertisement

जो नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 18 में भाड़े के मकान में विगत 2 वर्षों से है अपने पत्नी के साथ रह रहा था. मृतक युवक ने जिस समय आत्महत्या की उसे समय उस रूम में उसकी उसकी पत्नी 22 वर्षीय चंदा कुमारी भी उस भाड़े के मकान में पलंग पर बैठी हुई थी. युवक की आत्महत्या की खबर पाते ही हो-हल्ला सुनकर कुछ लोगों ने घर के एक रूम के ताला को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और फंदे पर लटक रहे शव को नीचे उतारा.

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण सहित बड़ी संख्या में लोग के साथ मृतक के पिता भी पकड़ी गांव से घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने घटनास्थल मृतक के पाकेट से सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमें हत्या के कारण को बताया गया है. घटनास्थल पर मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी चन्दा यादव मधेपुरा जिले के महेशुआ पंचायत के रानीपट्टी निवासी अरुण यादव की पुत्री है. जिसकी शादी मृतक युवक से 2019 में प्रेम-विवाह के रूप में हुई थी. परिजनों ने घटना स्थल पर बताया कि इससे पूर्व मृतक की पत्नी चंदा यादव दो शादी पूर्व में ही कर चुकी थी.

परिजनों ने बताया कि मृतक युवक आधार कार्ड का कार्य पिपरा बाजार में करता था. बताया कि मृतक को कोई संतान नहीं है. मृतक की मां का निधन बचपन में ही हो गया था. मौके पर पहुंची सब इंस्पेक्टर निधि गुप्ता ने बताया कि मृतक के पत्नी से गहन पूछताछ की गई है.शव को कब्जे में ले लिया गया है.

उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा जा रहा है. वही लोगों ने बताया कि पति-पत्नी में लड़ाई हो रहा था, बताया कि मृतक की पत्नी का किसी गैर लड़के से संबंध था. जिसको लेकर मृतक और उसकी पत्नी में लड़ाई झगड़ा हुआ था. अपनी पत्नी के सामने खुद को आत्महत्या कर जान देने कुमोद ने अपनी पत्नी चंदा कुमारी से जुड़े कई किस्से पुलिस द्वारा जब्त किए गए सुसाइड नोट में जिक्र किया.

जिसमें कुमोद ने लिखा है कि माई डियर वाइफ चंदा मैं आपसे बहुत प्यार किया था. आज भी कर रहा हूं आगे भी करेंगे. लेकिन आपको किसी लड़का ने अपने बहकावे में लाकर आपको कुछ खिलाकर मन को मोह लिया है. जिसके कारण आप उसके बिना एक पल नहीं रह पा रहे मृतक ने सुसाइड नोट में एक व्यक्ति पर खुद के पैंतीस हजार रुपया बकाया रहने की भी बात कहीं. साथ ही लिखा कि मेरा अंतिम इच्छा मेरी पत्नी को कोई कष्ट न दें , मैं सभी से विनती करता हूं.

 

Advertisements