बहराइच : भारत नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल और रुपईडीहा थाने की पुलिस ने संयुक्त जांच के दौरान चेक पोस्ट के पास से एक नेपाली नागरिक को 9 किलो 900 ग्राम के चरस के साथ गिरफ्तार किया उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.पुलिस के मुताबिक बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की है.
पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के निर्देशन में रूपईडीहा थाने के प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह और एसएसबी के निरीक्षक सतेंद्र कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस और एसएसबी के जवान भारत नेपाल सीमा पर गश्त कर रहे थे.अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा शंकर तिवारी ने बुधवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि टीम मंगलवार रात पौने नौ बजे पुलिस और एसएसबी के जवान रूपईडीहा चेक पोस्ट पर आने जाने वाले लोगों की जांच कर रहे थे.
नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करते समय एक नेपाली नागरिक को रोका गया.जिसके पास मौजूद पैकेट की तलाशी ली गई तो उसके पास चार किलो नौ सौ ग्राम चरस बरामद हुआ। इस पर उसे हिरासत में लेकर थाने लाया गया.
थानाध्यक्ष दद्दन सिंह ने बताया कि तस्कर की पहचान नेपाल राष्ट्र के रोलपा जिला के वार्ड नंबर सात पालिका थवांग निवासी गोरे घरती मगर पुत्र कुंभ घरती के रूप में हुई है. उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद चरस को सीज करवा दिया गया है.सीओ प्रदुम्न सिंह ने बताया अंतरराष्ट्रीय बाजार में चरस की कीमत करोड़ों की बताई जा रही है.
कार्रवाई के दौरान टीम में उप निरीक्षक विजय कुमार महिला उप निरीक्षक दीक्षा पटेल कांस्टेबल अभिषेक हर द्विवेदी प्रिया पांडे और एसएसबी की ओर से एएसआई पवनप्रीत कौर, अंजू कुमारी, राखी कुमारी, सीमा चंद्र, सुमित्रा देन, डॉग हैंडलर मोहम्मद फारूक, समीर मौजूद रहे.