सतना-मैहर में जमीन के दाम 10% तक बढ़ने के आसार, खरीददारों पर बढ़ेगा बोझ

 

सतना : सतना और मैहर में जमीनों की कीमतों में जल्द ही 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है. बुधवार को दोनों जिलों की पांच उप समितियों ने जिला मूल्यांकन समिति के सामने यह प्रस्ताव रखा.

कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने धारा 11 के तहत आने वाली विशेष जमीनों का पुनरीक्षण करने का निर्देश दिया है. इन जमीनों का अभी तक प्रकाशन नहीं हुआ है.

दोनों जिलों में कई विकास योजनाएं लंबित हैं. इन योजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण आवश्यक है. कलेक्टर ने धारा 11 का प्रकाशन शीघ्र कराने को कहा है. उन्होंने कहा कि देरी से जमीन की कीमतों में वृद्धि होगी. इससे विभागीय योजनाओं का बजट बढ़ जाएगा.

मूल्यांकन उप समितियों के प्रस्ताव जल्द ही तीन जगहों पर प्रकाशित होंगे। ये स्थान हैं – एनआईसी की वेबसाइट, कलेक्टर कार्यालय और डीआर कार्यालय. आम नागरिकों को इन प्रस्तावों पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 5 दिन का समय दिया जाएगा. वे अपनी लिखित आपत्ति या दावे मूल्यांकन समिति को प्रस्तुत कर सकते हैं.

Advertisements
Advertisement