लखीमपुर खीरी : गोला गोकर्णनाथ कोतवाली के गांव भैंठिया में एक युवक ने बुधवार को अपने दोस्त की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. दिनदहाड़े हुई वारदात से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
वहीं मौके से आरोपी को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. एएसपी नैपाल सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के परिजनों से जानकारी ली. गांव भैंठिया निवासी जाहिद (30 वर्ष) हरियाणा में मेहनत मजदूरी करता था. वह पांच दिन पहले ही गांव आया था. बुधवार को सुबह करीब नौ बजे पड़ोसी अशोक कुमार ने कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी.
मृतक के पिता रोज अली ने बताया कि जाहिद की अशोक कुमार से दोस्ती थी. अशोक सुबह करीब नौ बजे उनके घर पर आया। जाहिद को शराब पिलाई. इसी दौरान किसी बात पर अशोक कुमार ने जाहिद के सिर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
चीख सुनकर परिजन बचाने के लिए आए तो आरोपी ने उन्हें भी जान से मारने की कोशिश की। रोज अली की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मृतक और आरोपी का घर आमने-सामने
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार भैंठिया गांव में मृतक जाहिद अली और आरोपी अशोक कुमार का आमने-सामने घर हैं। दोनों का रोज का उठना बैठना था. दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात से गांव में दहशत है। मामला दो समुदाय से जुड़ा है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात कर दी गई है.
पत्नी को भगाने में जाहिद पर शक करता था आरोपी
गांव में चर्चा है कि आरोपी अशोक कुमार की पत्नी पिछले कुछ महीने पहले किसी के साथ चली गई है. जिस युवक के साथ उसकी पत्नी गई है, वह युवक मृतक के किसी रिश्तेदार के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि अशोक कुमार को पत्नी को भगाने में जाहिद पर शक था. इसलिए वह उससे रंजिश रखता था. माना जा रहा है कि इसी रंजिश में उसने उसकी जान ले ली.
पांच दिन पहले ही हरियाणा से आया था जाहिद
जाहिद अली की भी अपनी पत्नी से नहीं बनती है। वह अपने मायके में काफी समय से रह रही है। मृतक के 10 वर्षीय बेटा है, वह भी अपनी मां के साथ रहता है। मृतक मजदूरी पेशा था। बताया जा रहा है कि वह पांच दिन पहले ही हरियाणा से आया था.
एएसपी नैपाल सिंह ने बताया कि एक युवक ने गांव के ही युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी है.आरोपी को मय आलाकत्ल गिरफ्तार कर लिया गया है. मुकदमा दर्ज किया गया है. गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है.