मऊगंज : खजरहन गांव में मंदिर की जमीन को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस मामले ने और तूल पकड़ लिया है जब सोशल मीडिया पर विधायक प्रदीप पटेल को जान से मारने की धमकी दी गई. वायरल पोस्ट में कहा गया कि यदि खजरहन गांव के जमीन विवाद को सही तरीके से दर्ज नहीं किया गया तो विधायक को बाजार में खड़ा करके गोली मार दी जाएगी.
यह विवाद तब शुरू हुआ जब खजरहन मंदिर की जमीन को वक्फ बोर्ड को आवंटित किए जाने पर सामाजिक संगठनों और ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया. उन्होंने इसे अवैध करार देते हुए प्रशासन से लगातार अतिक्रमण हटाने की मांग की है. इस मामले में दो पक्षों के बीच पहले से ही तनातनी का माहौल बना हुआ है.
विधायक प्रदीप पटेल ने ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों के समर्थन में खुलकर अपनी बात रखी थी, जिसके बाद से ही मामला और गरमा गया। सोशल मीडिया पर आई इस धमकी ने राजनीतिक सरगर्मियों को और तेज कर दिया है.
विधायक प्रदीप पटेल ने इस धमकी को लेकर पुलिस प्रशासन से शिकायत की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है.
ग्रामीणों और समर्थकों ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे कृत्य डराने-धमकाने के लिए किए जा रहे हैं, लेकिन वे अपने अधिकारों और न्याय की मांग के लिए पीछे नहीं हटेंगे. खजरहन गांव का यह विवाद अब राजनीतिक रंग ले चुका है, और आने वाले दिनों में हालात और गरमाने की संभावना है.