सुल्तानपुर में बड़ी कार्रवाई :1 लाख के इनामी सिराज अहमद की 4.25 करोड़ की संपत्ति जब्त

सुल्तानपुर :  जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय ने गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है. एक लाख के इनामी अपराधी सिराज अहमद उर्फ पप्पू की 4 करोड़ 25 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है. सिराज पर कुल 21 मुकदमे दर्ज हैं.

इनमें दो हत्या के मामले, चार हत्या के प्रयास के मामले और तीन गैंगस्टर एक्ट के मामले शामिल हैं.देहात कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह की पहल पर यह कार्रवाई की गई. जब्त की गई संपत्ति में पांच वाहन शामिल हैं. इनमें एक फॉर्च्यूनर, दो स्कॉर्पियो, एक महिंद्रा ट्रैक्टर और एक मोटरसाइकिल है. इसके अलावा एक ट्रैक्टर ट्रॉली भी जब्त की गई है.

साथ ही सात भू-संपत्तियां भी जब्त की गई हैं। बता दें कि 6 अगस्त 2023 को कोतवाली नगर के लोलेपुर बाईपास के पास अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड में सिराज मुख्य आरोपी है. वो घटना के बाद से फरार है. उस पर पुलिस ने एक लाख का इनाम रखा है. कोर्ट के आदेश पर उसकी कुर्की की कार्रवाई हो चुकी है और वो अब भी एसटीएफ व पुलिस की पकड़ से दूर है.

इसी के साथ न्यायालय ने उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत दो अपराधियों को जिला बदर किया है. इनमें मोनू वर्मा उर्फ विवेक वर्मा और मुनिराज उर्फ मुनिराम निषाद शामिल हैं. मोनू पर छह और मुनिराज पर पांच मुकदमे दर्ज हैं. न्यायालय ने गोवध निवारण अधिनियम के तहत तीन वाहन भी जब्त किए हैं. इनमें गुलाम रसूल का ट्रक, मोहम्मद अकरम की टवेरा और तौकीर अहमद की गाड़ी शामिल है.

Advertisements
Advertisement