श्रावस्ती : स्थानीय थाना क्षेत्र के फुलैहिया गांव में बरात आए ननकू पासवान (25) निवासी जोखवा जनपद श्रावस्ती का शव तालाब में तैरता पाया गया . युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दो मार्च को फुलैहिया गांव में बनवारी लाल वर्मा की पुत्री की शादी थी.
Advertisement
बरात जनपद श्रावस्ती के सिरसिया थाना क्षेत्र के जोखवा बाजार से आई थी. फुलैहिया गांव के प्राथमिक विद्यालय में बरात के ठहरने की व्यवस्था की गई थी. बारात में आए ननकू पासवान का शव तालाब में तैरता पाया गया.
प्रभारी निरीक्षक बीएन सिंह ने बताया कि मृतक के पिता केशवराम की सूचना पर शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में ननकू की मौत पानी में डूबने से होने की पुष्टि हुई है.ननकू की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
Advertisements