रीवा : जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के लाल गांव चौकी अंतर्गत कुल्हा गांव में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक की पहचान रोहित के रूप में हुई है, जो हाल ही में मुंबई से अपने गांव लौटा था. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिजन सदमे में हैं.
ऐसे हुआ घटना का खुलासा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहित साहू ने अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
प्रेम प्रसंग बना आत्महत्या की वजह
परिजनों के अनुसार, रोहित का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. घटना के बाद जब पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त किया, तो उसमें प्रेमिका के कई मिस कॉल पाए गए. इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि आत्महत्या की वजह प्रेम संबंधों में हुआ विवाद हो सकता है.
सूत्रों के मुताबिक, प्रेमिका के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिससे मानसिक तनाव में आकर रोहित ने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा. पुलिस अब मोबाइल की जांच कर रही है ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके.
पुलिस कर रही जांच
गढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि मोबाइल को जब्त कर लिया गया है और युवती के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
परिजनों में मातम
रोहित की मौत से उसके परिवार में गहरा शोक है. गांववालों के अनुसार, रोहित एक शांत स्वभाव का युवक था और हाल ही में मुंबई से घर लौटा था. परिजन इस घटना से सदमे में हैं और पुलिस से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं.