सिंगरौली में हनी ट्रैप का बड़ा खुलासा, अमीरों को फंसाकर लूटता था गिरोह

सिंगरौली : जिले में सरई थाना क्षेत्र में हनी ट्रैप से मिलता-जुलता मामला सामने लाया है. पुलिस का दावा है कि महिलाओं का गिरोह व्यापारी एवं धनवान व्यक्ति को अपना निशाना बनाता था. पहले गिरोह के सदस्यों द्वारा महिला सदस्यों द्वारा प्यारी-प्यारी बातें कर एवं बाद में उनके साथ शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार जैसे गंभीर मामलों में फसाने की धमकी देकर पैसे की वसूली करने का बड़ा खुलासा किया है.

सरई पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है जिनमें से विमला साकेत, इम्तियाज अली, राजकुमार साकेत, व ममता साकेत शामिल है. फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है. सरई पुलिस को बीते दिन देवी सिंह, सरपंच मझौली पाठ के द्वारा शिकायत प्राप्त हुई कि उनसे एक महिला जिसका नाम रंजना सिंह है वह पहले अपने से फोन की एवं शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला.

जिसके बाद सहमत के बाद संबंध बनाए भी बनाए गए. अगले ही दिन उक्त महिला एवं उसकी एक भाभी द्वारा मोबाइल पर फोन करके 10 लाख रुपए की मांग की गई, रुपए नहीं देने के एवज में उसने बलात्कार और अपहरण के केस में फसाने की धमकी दे डाली. इसकी शिकायत पीड़ित ने सरई थाने में दर्ज कराई, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज किया और विवेचना शुरू कर दी पूछताछ में पता चला कि उस महिला का वास्तविक नाम विमला साकेत है जो की कुर्सा थाना जियावान की रहने वाली है.

वह सरई में रहने वाले इम्तियाज अली के माध्यम से सरपंच मझौली पाठ का मोबाइल नंबर लिया और वह अपना असली नाम छुपा कर पहले बातें की फिर शारीरिक संबंध बनाएं. इस कार्य में उसने बुआ ममता साकेत, फूफा राजकुमार साकेत को भी शामिल किया. फिलहाल पुलिस अब इन चारों को अपने अभीरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस का दावा है कि यह सभी का काम कम समय में अधिक पैसा कमाना है.

अधिक पैसा कमाने के लालच में यह धनवान व्यक्तियों को चिन्हित करते हैं और फिर उन्हें इन गंभीर मामलों में फसाने की धमकी देकर पैसे हड़प्प लेते हैं. हालांकि पुलिस का दावा है कि इम्तियाज अली द्वारा पहले भी ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है लेकिन पीड़ितों ने लोक लज्जा के कारण से थाने में शिकायत नहीं दर्ज कराई है. पूरे मामले को पुलिस गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement