सिंगरौली में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो की टक्कर से युवक की मौत, चालक फरार

सिंगरौली : तेज गति में बेलगाम भागती बोलेरो के चालक ने राह चलते युवक को टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना बरगवां थाना क्षेत्र के डगा की बताई जा रही है. कनई निवासी युवक लालचंद उपाध्याय पिता रामधारी उपाध्याय 35 साल पैदल घर जा रहा था, उसी समय बरगवां से वैढ़न की तरफ तेज गति से आ रही बोलेरो के चालक ने टक्कर मार दी.

Advertisement

टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक की मौत के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और मृतक के परिजन पहुंच गये और सड़क पर जाम लगा दिया. लोगों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को सहायता राशि दिलाई जाये और हादसे को अंजाम देने वाले बोलेरो चालक को गिरफ्तार किया जाये.

हंगामे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. वहीं बरगवां नगर परिषद अध्यक्ष प्रमिला देवी पहुंचीं और परिजनों से बातचीत कर जाम को खुलवाया.

बोलेरो सहित फरार हुआ चालक

हादसे को अंजाम देने के बाद चालक बोलेरो सहित मौके से फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि  बोलेरो चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया और पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी. बरगवां थाना पुलिस ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जायेगा. जिले में होने वाले सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही है. आए दिन होने वाले सड़क हादसों में लोग जान गवां रहे हैं लेकिन हादसों पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाये जा रहे हैं.

Advertisements