उमरिया : जिले में परिवहन नियमों का उल्लंघन कर रही बसों और अन्य वाहनों पर शिकंजा कसते हुए परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला परिवहन अधिकारी द्वारा ताला-मानपुर मार्ग पर विशेष जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान वाहन क्रमांक एमपी 54 पी 0249 को बिना टैक्स, बिना परमिट, बिना फिटनेस और बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के दौड़ते हुए पकड़ा गया. बस को तत्काल जप्त कर थाना कोतवाली उमरिया में सुरक्षित खड़ा कराया गया.
13 वाहनों पर चालानी कार्रवाई, 85 की जांच
इस विशेष अभियान के तहत कुल 85 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 13 वाहनों को नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया. इनमें बिना परमिट, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र और बिना फिटनेस के वाहन शामिल थे. इसके अलावा, एक वाहन ओवरलोड पाया गया, जिस पर चालानी कार्रवाई करते हुए कुल 71,500 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया.
एक बस से 1.74 लाख रुपये का टैक्स वसूला
जांच के दौरान एक बस पर बकाया टैक्स 1,74,336 रुपये भी बकाया पाया गया, जिसे मौके पर ही जमा कराया गया। विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वित्तीय वर्ष का आखिरी माह होने के कारण यह जांच और कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, ताकि टैक्स चोरी और अवैध वाहनों के संचालन पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके.
क्यों हो रही है यह सख्ती?
परिवहन नियमों की अनदेखी से न केवल सरकारी राजस्व की हानि होती है, बल्कि आम यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती है. बिना फिटनेस और बिना परमिट चलने वाली बसें दुर्घटनाओं को न्योता देती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उमरिया जिले में परिवहन विभाग ने अपनी जांच तेज कर दी है.
यात्रियों से अपील
परिवहन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे यात्रा करने से पहले बसों के वैध दस्तावेजों की जांच करें और केवल परमिटधारी बसों में ही सफर करें. यदि कोई वाहन नियमों का उल्लंघन करता दिखे तो इसकी सूचना तुरंत परिवहन विभाग को दें। इस तरह की कार्रवाई से जिले में सुरक्षित और सुव्यवस्थित परिवहन व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.