बिजनौर के चांदपुर में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने कार चालक पर चलाई गोली, बाल-बाल बची जान

बिजनौर : जनपद बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर झोझा इलाके में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने कार चालक पर गोली चला दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. गनीमत रही कि गोली चालक को नहीं लगी, बल्कि कार की खिड़की के आर-पार निकल गई.

 

पीड़ित फहीम पुत्र जमीर अहमद मंडी कोटला चांदपुर से सामान लेकर अपने गांव अकबरपुर झोझा लौट रहा था. बास्टा रोड से गांव की ओर मुड़ते ही अज्ञात बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी.गोली कार की खिड़की से टकराकर दूसरी ओर निकल गई, जिससे कार चालक को शीशे के टुकड़े लगे.

घबराए फहीम को परिजनों ने तुरंत सीएचसी स्याऊ पहुंचाया. फहीम ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और पुलिस क्षेत्राधिकारी चांदपुर राजेश सिंह मामले की जांच में जुट गए हैं. सीओ राजेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उचित कार्यवाही की जाएगी.

Advertisements
Advertisement