मैहर में इंसानियत शर्मसार : पानी के विवाद में नेत्रहीन दंपति पर हमला, तीन घायल

मैहर  : हैंडपंप से पानी भरने को लेकर विवाद असामाजिक तत्वों ने नेत्रहीन दम्पति को पीटा,तीन लोगों को आई चोट अस्पताल में भर्ती. मैहर में हैंडपंप से पानी भरने को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. महाराजा नगर वार्ड नंबर एक में हुई इस घटना में नेत्रहीन बृजकिशोर साकेत और उनकी पत्नी विमला साकेत को सिर में गंभीर चोटें आईं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

पानी भरने को लेकर हुआ विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब साकेत दंपति के घर के सामने लगे सरकारी हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर उनके पड़ोसी कृष्णा चौधरी और उनकी पत्नी निशा चौधरी से विवाद हो गया. बहस इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चल गए जिसमें तीन लोगों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें सिविल अस्पताल मैहर में भर्ती कराया गया है.

60 वर्षीय बृजकिशोर और 57 वर्षीय विमला को मोहल्ले के लोगों ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. झड़प में दूसरे पक्ष से कृष्णा चौधरी के हाथ में भी चोट आई है. उन्हें भी अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements