Chhattisgarh: राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ शहर में बीती रात लुट का मामला प्रकाश में आया है, जहां राजनांदगांव के व्यापारी ने डोंगरगढ़ पुलिस थाना पहुंचकर अपने साथ हुई लूट की लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
Advertisement
प्राप्त जानकारी अनुसार राजनांदगांव के इलायची दाना व्यापारी अंकित गुप्ता बीती रात लगभग 11बजे अपने व्यापार से संबंधित वसूली कर डोंगरगढ़ से राजनांदगांव वापस जा रहे थे इसी बीच डोंगरगढ़ स्थित प्रज्ञा गिरी के पास अज्ञात लोगों के द्वारा उनकी गाड़ी रुकवा कर चाकू की नोक पर उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया. लूट की राशि लगभग एक लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है, जिसकी लिखित शिकायत व्यापारी ने पुलिस थाने में दर्ज कराई है.
पुलिस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है.
Advertisements