हरदोई : जिले में हरपालपुर कोतवाली भवन निर्माण में काम कर रहे जनपद बलरामपुर निवासी मजदूर का 6 वर्षीय बेटा खेलते समय अचानक लापता हो गया था, परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. काफी खोजबीन के बाद भी बच्चे का पता नहीं चला, जिसके बाद गुरुवार को डॉग स्क्वायड की मदद ली गई.
मिट्टी हटाने पर मिट्टी में दबे बच्चे का शव बरामद हुआ. जेसीबी चालक ने बच्चे को खेलते समय मिट्टी में दबा दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जेसीबी चालक को हिरासत में लिया है.
हरदोई जनपद में हरपालपुर कोतवाली भवन का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें जनपद बलरामपुर के सोनपुर थाना पचपेड़वा निवासी शत्रुहन थारु अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करता है. बुधवार दोपहर करीब 2 बजे उसका 6 वर्षीय बेटा रोहन खेलते समय अचानक लापता हो गया. जिसको मां-बाप ने काफी खोजा पर कोई सुराग नहीं लगा.
शत्रुहन ने देर शाम को अपने पुत्र रोहन की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई. गुरुवार सुबह को बच्चे के मिट्टी में दबे होने की आशंका पर डॉग स्क्वायड की मदद ली गई और जेसीबी से मिट्टी हटवाई गई तो मिट्टी के टीले में मासूम रोहन का शव दबा हुआ मिला.
घटना से परिजनों सहित आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. जानकारी होने पर कई थानों का पुलिस फोर्स एवं सीओ शिल्पा कुमारी मौके पर पहुंची. पुलिस ने रोहन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा. सीओ शिल्पा कुमारी ने जानकारी दी है कि जेसीबी चालक को हिरासत में लिया गया है, प्रकरण में अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.