बरेली : कुली की चलती ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई यह हादसा बुधवार देर रात उसे समय हुआ जब वह ट्रेन से अपने घर लौट रहा था ।इस दौरान वह संतुलन खो गया और चलती ट्रेन से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को मामले की सूचना दी।मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया.
थाना हाफिजगंज के गांव अहमदाबाद निवासी 32 वर्षीय कालीचरण भोजीपुरा स्टेशन पर कुली का काम करता था ।देर रात वो भोजीपुरा स्टेशन से अपने घर लौट रहा था जैसे ही ट्रेन सैंथल स्टेशन के पास पहुंची तभी कुली संतुलन खो बैठा और चलती ट्रेन से गिर गया चलती ट्रेन से नीचे गिरने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हादसे की जानकारी परिजनों को दी. जब हादसे मे पति की मौत का पता पत्नी विनीता को चला तो वो बेहोश हो गई उसका रो रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया.