Uttar Pradesh: अमेठी जिले में शराब की दुकानों के आवंटन के लिए ई-लॉटरी प्रक्रिया का आयोजन अमेठी कलेक्ट्रेट में किया गया. इस दौरान डीएम निशा अनंत और नोडल अधिकारी पंकज कुमार की मौजूदगी में पारदर्शी तरीके से दुकानों का आवंटन किया गया. इस बार 233 दुकानों के लिए 1307 आवेदकों ने आवेदन किया, जिससे आबकारी विभाग को 15 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ.
ई-लॉटरी प्रक्रिया के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई थी.केवल सत्यापित आवेदकों को ही प्रवेश दिया गया, जिससे प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी बनी रही, परिणामों की जानकारी के लिए सभागार के बाहर प्रोजेक्टर की भी व्यवस्था की गई थी, ताकि सभी आवेदक आसानी से अपना परिणाम देख सकें.
लॉटरी में दुकान पाने वाले आवेदकों के चेहरे पर खुशी दिखी, जबकि जिनका नाम सूची में नहीं आया, वे मायूस होकर लौटे. आबकारी विभाग के अनुसार, इस बार जिले में शराब दुकानों के आवंटन से अच्छा राजस्व प्राप्त हुआ है, जिससे सरकार की आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी.