सहारनपुर: अंबाला डिवीजन के डीआरएम विनोद भाटिया ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पार्किंग एरिया, वेटिंग हॉल, रिजर्वेशन काउंटर और आरपीएफ ऑफिस का जायजा लिया. डीआरएम ने बताया कि होली के त्योहार को देखते हुए स्टेशन पर विशेष तैयारियां की गई हैं ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
उन्होंने बताया कि होली के दौरान बढ़ती यात्री भीड़ को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. अंबाला डिवीजन से दो अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी चंडीगढ़ से मऊ और अंबाला से गोरखपुर. इसके अलावा, ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जाएंगे.
डीआरएम ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, कमर्शियल स्टाफ और ऑपरेटिंग स्टाफ के साथ मिलकर यात्रियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. सुरक्षा को लेकर भी सख्त निगरानी रखी जाएगी ताकि कोई अनहोनी न हो.
यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे, लगातार अनाउंसमेंट की जाएगी, और खानपान, पानी और बिजली की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि सुचारू संचालन सुनिश्चित हो सके.