डिंडोरी: मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हैं,वही आदिवासी जिला डिंडोरी के ब्लॉक करंजिया के बुरे हाल है, यहां आलम यह हैं कि मरीजों को रोजाना ड्यूटी डॉक्टर को ढूंढना पड़ता हैं और अगर धोखे से कही डॉक्टर मिल भी जाए तब तक बीमारों को जिला रिफर करना पड़ जाता हैं, ताजा मामला डिंडोरी जिला के करंजिया विकासखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजिया का सामने आया हैं, जहां पदस्थ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर स्वास्थ्य केंद्र में न तो समय पर आते है और न ही मरीजों को उपचार मिलता हैं.
गुरुवार की सुबह से लेकर दोपहर तक करंजिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी में तैनात डॉक्टर और बीएमओ नहीं मिले तो मरीज परेशान होने लगे,ग्रामीण बुजुर्ग के साथ आए मरीज घंटो डॉक्टर को खोजते रहे लेकिन डॉक्टर नहीं आए,थक हारकर ग्रामीणों ने भाजपा नेता से करंजिया स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था की शिकायत की।आपको बता दे कि करंजिया जिले का दूरस्थ इलाका हैं जहां आदिवासी और बैगा जनजाति के लोग रहते हैं यहां अगर स्वास्थ्य सुविधा मरीजों को न मिले तो मरीजों की जान पर भी बन आती हैं।
करंजिया मंडल के भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद दरकेश जब मरीजों की शिकायत मिलने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो पाया कि ड्यूटी में कोई डॉक्टर मौके पर ही नहीं हैं,इसकी शिकायत उनके फोन से कलेक्टर डिंडोरी नेहा मारव्या को दी और मांग की है कि बेहतर काम करने वाले डॉक्टर की पदस्थापना करंजिया में करें ताकि गरीब आदिवासी बैगा जनजाति के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सके। वही पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार मोंगरे ने भी बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा हैं कि बीएमओ करंजिया को हटाया जाए ताकि मरीजों का ठीक से कोई दूसरे डॉक्टर इलाज कर सकें।