Chhattisgarh: राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ नगर पालिका परिषद में आज उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान संपन्न हुआ, जहां भाजपा की ओर से उमा महेश वर्मा तो वहीं कांग्रेस की ओर से विनायक राव अन्ना को अधिकृत किया गया था. इसके बाद पार्षदों के द्वारा हुए मतदान में भाजपा के उमा महेश वर्मा को 19 वोट मिले तो वही कांग्रेस के विनायक राव अन्ना को महज 6 वोट ही मिल पाए.
इस तरह भाजपा के उमा महेश वर्मा ने नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ के उपाध्यक्ष पद पर अपनी जीत दर्ज की. इसके बाद नगर पालिका परिषद में ही उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा का शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न हुआ.
वहीं उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी की जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.
Advertisements