जन सुराज पार्टी के सूत्रधार और भारतीय राजनीति के रणनीतिकार कहे जाने वाले प्रशांत किशोर बिहार के सियासी रण में पैर जमाने की कोशिश में पूरी तरीके से लग गए हैं. पीके ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान किया है. प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के चुनाव क्षेत्र राघोपुर से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पीके ने कहा है कि कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का सुझाव दिया है. मोतिहारी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही.
‘चुनाव लड़ना है तो लड़ेंगे, कोई दिक्कत नहीं’
प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर पार्टी ने तय किया है कि चुनाव लड़ना है तो लड़ेंगे, कोई दिक्कत नहीं है. कहां से लड़ेंगे? अभी तय नहीं है लेकिन मेरे नाम से किसी ने राघोपुर से आवेदन दिया है. अगर पार्टी तय करेगी तो जरूर लड़ेंगे. बता दें कि तेजस्वी यादव राघोपुर से वर्तमान विधायक हैं और राघोपुर लालू परिवार का गढ़ माना जाता है.
उपचुनाव में PK को मिली थी असफलता
दरअसल, अपनी पार्टी के लॉन्चिंग के बाद प्रशांत किशोर ने पहली बार विधानसभा उपचुनाव में किस्मत आजमाया था लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. चारों विधानसभा सीटों पर उनके उम्मीदवार चारों खाने चित हो गए. इसके बाद उन्होंने तिरहुत स्नातक स्तरीय विधान परिषद चुनाव में भी भाग्य आजमाया लेकिन यहां भी उन्हें निराशा हाथ लगी. वहीं, अब पीके विधायकी का चुनाव लड़ने चले हैं.
बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव है लेकिन इसकी तैयारी अभी से ही शुरू हो गई है. तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी कोशिशों में जुट गए हैं. बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. जनसुराज में बिहार में 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पीके इसकी तैयारी में पूरी तरह जुट गए हैं. वो तमाम विधानसभा सीटों का दौरा कर रहे हैं.
पाला बदल सकते हैं नीतीश कुमार-PK
पीके बीजेपी, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर लगातार हमलावर हैं. एक दिन पहले प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार बिहार चुनाव के बाद पाला बदल सकते हैं. पीके ने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के साथ ही चुनाव लड़ेंगे लेकिन चुनाव के बाद वो फिर से पाला बदल सकते हैं लेकिन इस बार उनका सीएम बनना मुश्किल है. चाहे वे किसी से भी गठबंधन कर लें.