मिर्ज़ापुर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश शासन की सचिव डाॅ पिंकी जोवेल ने जनपद मिर्ज़ापुर भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ मण्डलीय अस्पताल के तीसरे मंजिल पर नव निर्माणाधीन आईपीएचएल लैब एवं पुराने जिला महिला अस्पताल (मेडिकल कालेज) परिसर में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज महिला विंग का भ्रमण कर निरीक्षण करते हुए प्रगति की जानकारी ली है. इस दौरान उनके तेवर जहां सख़्त दिखाई दिए हैं वहीं आईपीएचएल लैब के निरीक्षण के दौरान कार्य पूर्ण पाया गया. उन्होंने सीएमएस को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से दो दिवस के अन्दर लैब भवन को हैण्डओवर करते हुए होली से पहले लैब में सभी सुविधाएं, मशीनें स्थापित करते हुए चालू कराना सुनिश्चित कराएं. बताया कि मेडिकल डाक्टर व अन्य स्टाफ की कमी को पूर्ण करते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में कार्यवाही की जा रही हैं.
टीवी मरीजों को जागरूक करने के लिए चलाए अभियान
कलेक्ट्रेट सभागार में सभी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक में टीवी उन्मूलन कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, लैब टेक्नीशियन तथा तकनीकी सहायको की तैनाती, रिक्त पदों के बारे में विस्तृत समीक्षा करते हुए जानकारी प्राप्त की. टीवी उन्मूलन कार्यक्रम अभियान के सम्बन्ध में उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 25 मार्च तक टीवी उन्मूलन कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में चलाते हुए टीवी मुक्त भारत बनाने की दिशा में चिकित्सक कार्य करे. उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रो में सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी शत प्रतिशत टीवी रोगियों को चिन्हित करते हुए उनका उपचार सुनिश्चित करें, नियमित रूप से टीवी रोगियों को दवा खिलाने के लिए जागरूक करते हुए उसका सत्यापन भी करें तथा पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने हेतु निक्षय पोटली कार्यक्रम के तहत स्वंय सेवी संगठनों व गणमान्य लोगों से समन्वय स्थापित कर टीवी रोगियों को निक्षय पोटली का वितरण कराएं तथा यह भी सुनिश्चित करें व उस पौष्टिक आहार का नियमानुसार सेवन करें. उन्होंने कहा कि ओपीडी में प्रत्येक चिकित्साधिकारी आने वाले मरीजो को विविधवत तरीके से जांच सुनिश्चित करें तथा उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करे. उन्होंने सभी स्वास्थ्यय योजनाओं की जानकारी लेते हुए उसे गुणवत्तापूर्ण ढंग से लागू कराते हुए लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए. जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों को देय भुगतान आनलाइन सिस्टम से शत प्रतिशत करना सुनिश्चित किया जाए.
मरीजों को समय से जांच की सुविधा मिले पर दिया ज़ोर
आयुष्मान मन्दिर को सक्रिय करते हुए दूरभाष के द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सको से वार्ता कर मरीजों को लाभ पहुंचाए. उन्होंने लैब टेक्नीशियन तथा अन्य तकनीकी कार्मिको के प्रतिदिन की कार्य प्रगति की रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी को प्राप्त कर समीक्षा करने का निर्देश दिया. अस्पतालों में विभिन्न जांच का सैम्पल निर्धारित समय सीमा तक करते हुए मरीजो को समय से जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. उन्होंने सभी चिकित्सको को निर्देशित करते हुए कहा कि वे स्वंय अपने ड्रेस में रहते हुए अपने अस्पताल परिसर की साफ सफाई रखना भी सुनिश्चित करें. बैठक में प्राचार्य मेडिकल कालेज डाॅ संजीव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सीएल वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहें.