मध्य प्रदेश के जबलपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. गौरीघाट थाना क्षेत्र में अपार्टमें की सोसाइटी में रहने वाले 75 साल के बुजुर्ग ने 14 साल की नाबालिग से छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया है. बच्ची ने अपने माता-पिता को जानकारी दी तो उन्होंने फ्लैट के सीसीटीवी फुटेज देखे और उसके बाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है.
ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में अपार्टमेंट की पार्किंग में 75 साल के बुजुर्ग के द्वारा एक 12 साल की नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है, छेड़छाड़ करने की वारदात अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जहा नाबालिग ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी वही परिजनों ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई.
जहा पुलिस ने आरोपी डी श्रीनिवास भारती के विरुद्ध मामला दर्ज किया है, पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने अपार्टमेंट में दबिश दी गई. लेकिन आरोपी मौके से फरार हो चुका था. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, नाबालिग पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि 75 साल बुजुर्ग ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की जब उसने इस बात का विरोध किया तो उस आरोपी बुजुर्ग ने धमकी दी कि, अगर इस बारे में किसी को बताया तो जान से मार देगा.
इसके बाद डरी हुई पीड़िता अपने घर चली गई. माता-पिता को किशोरी के चेहरे पर खौफ दिखा तो उसे समझाकर-बुझाकर पूछताछ की गई तो शर्मनाक घटना के बारे में पता चला. बेटी की बताई जानकारी के बाद माता-पिता ने बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए और पुलिस में शिकायत दी.