Madhya Pradesh: दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में बरखेड़ी के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां एक मारुति कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायलों का इलाज शुरू कर दिया है, पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा कैसे हुआ.
बता दे यह घटना मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में बरखेड़ी के पास हुई है जहा पर एक मारुति कार पेड़ से टकरा गई जिसमे दो लोगो की मौत हो गई हैं जबकि दो लोग घायल हो गए घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.
वहीं पुलिस इस घटना में जांच कर रही हैं.